चित्रकला के माध्यम से बच्चों द्वारा जन-जन में जागरूकता
चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों द्वारा जन – जन को जागरूक करना निश्चित ही सुंदर पहल है। जिससे बच्चे तो जागरूक होंगे ही साथ ही आस – पास के समाज को भी जागरूक करेंगे। जिससे विभिन्न समस्याओं के प्रति जन – जन सजग होगा। यह बात चित्रकला प्रतियोगिता के उपरान्त विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए लखनऊ से मुख्य अतिथि के रूप में पधारी पार्षद श्रीमती गौरी सवारियां ने किरण फाउंडेशन की सराहना करते हुए कम्पोजिट विद्यालय मोहान, हसनगंज में आयोजित संचार रोग चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।
इसके बाद मोहान चेयरमैन समरजीत यादव ने विद्यालय के शिक्षक स्टाफ की सराहना करते हुए प्रधान शिक्षिका चारुल चंद्रा की प्रशंसा की। प्रधान शिक्षिका चारुल चंद्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में किरण फाउंडेशन की भूमिका को कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए श्रेष्ठ बताया। पुरस्कार पाकर क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आरुषि कक्षा 7, इरम कक्षा 8, अलीना कक्षा 6 के साथ ही सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली अरीशा एव उन्नति के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई तो निःशुल्क शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे मुस्काए।

इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अख्तर, अमरदीप, खालिद अमीन, प्रधान शिक्षिका चारुल चंद्रा, शिक्षिका नलिनी बाजपेयी, गीता, शबाना, रंजना, माला, मधु, मंजरी आदि उपस्थित रहे। किरण फाउंडेशन के सचिव डॉ प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया ।