Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली: ग्राम बाघा सलोन में सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए सरकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 12-12-2025 जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशन में ग्राम बाघा सलोन, जनपद रायबरेली में सखी वन स्टॉप सेंटर महिला कल्याण विभाग द्वारा सरकार की विभिन्न महिला-संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं—जैसे वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, कन्या सुमंगला योजना विधवा पेंशन योजना बाल सेवा योजना रानी लक्ष्मी बाई योजना बालिका संरक्षण योजना, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण योजनाएँ, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति द्वारा महिलाओं को सुरक्षा, अधिकार, सहायता सेवाएँ, परामर्श, कानूनी सहायता तथा आपातकालीन सेवाओं की जानकारी व्यवहारिक उदाहरणों के साथ समझाई गई। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण की स्थिति में तत्काल 181 या वन स्टॉप सेंटर से संपर्क करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर उपलब्ध सेवाओं को सरल एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से महिलाओं के प्रश्न सुने तथा उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह कार्यक्रम महिलाओं में जागरूकता, आत्मनिर्भरता तथा सुरक्षा भावना बढ़ाने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------