नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बरेली, 17 मई। नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्रावास में कल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना है, नशीली दवाओं / पदार्थों का सेवन मानव स्वास्थ्य पर कई समस्याएं पैदा करता है और अन्य कारक जैसे कि छात्रों को मानसिक समस्या, शैक्षणिक हानि, अवसाद, सामाजिक मुद्दे आदि का सामना करना पड़ सकता है। बड़ी संख्या में छात्र इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए और इसे सूचीबद्ध करने के बाद कई समाधान भी सुझाए जाते हैं ताकि यदि कोई ऐसी किसी भी तरह की गतिविधि में लिप्त हो तो वह इससे कैसे उबर सकता है। इस अवसर पर प्रोफेसर योगराज सिंह (नोडल अधिकारी) , डॉ. मुकुल कुमार गुप्ता (काउंसलर) विश्वविद्यालय परिषद एवं डॉ. रश्मि रंजन ( सहायक वार्डन ) उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट