वाइब्रेंट इंडिया-2025 एवं पीएसईज एक्सपो में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ को मिला प्रथम पुरस्कार — ‘मेरी दिल्ली उत्सव’ में गूंजी विद्यार्थी सशक्तिकरण एवं अकादमिक उत्कृष्टता की झंकार

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ को तीन दिवसीय ‘वाइब्रेंट इंडिया-2025 एवं पीएसईज एक्सपो’ के अंतर्गत आयोजित ‘मेरी दिल्ली उत्सव’ में छात्रों को सशक्त बनाने और शैक्षणिक प्रगति में उत्कृष्ट पहल के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह आयोजन नई दिल्ली में दिनांक 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न अकादमिक, शैक्षणिक एवं अनुसंधानगत कार्यों का चित्रात्मक एवं डिजिटल माध्यमों से आकर्षक प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बीबीएयू की ओर से लगे स्टॉल में आगंतुकों को संस्थान की उपलब्धियों, शैक्षिक कार्यक्रमों, अनुसंधान परियोजनाओं, नवाचार योजनाओं तथा छात्र कल्याण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही, आने वाले आगंतुकों की विश्वविद्यालय से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।
‘मेरी दिल्ली उत्सव’ में भागीदारी के माध्यम से बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने न केवल अपनी समृद्ध शैक्षणिक परंपरा को प्रदर्शित किया, बल्कि शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक विकास के क्षेत्र में अपने दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता का भी परिचय दिया। यह सहभागिता विश्वविद्यालय की प्रगतिशील सोच और युवाओं में नवाचार की भावना को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुई।
इस टीम का नेतृत्व प्रो. यू. वी. किरन द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. लीना शरद शिम्पी, डॉ. शिवशंकर यादव और श्री अमित मिश्रा सक्रिय रूप से सहभागी रहें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
