Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा पीलीभीत रोड पर लगभग 267 हेक्टेयर भूमि में आवासीय योजना की जा रही है विकसित

 

बरेली, 13 दिसम्बर। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा पीलीभीत रोड पर बडे बाईपास के पास लगभग 267 हेक्टेयर भूमि में आवासीय योजना विकसित की जा रही है, जिसके लिए किसानों से समझौते के आधार पर भूमि को क्रय किया जाएगा। किसानों को भूमि के बदले प्रचलित सर्किल दर से चार गुना से मूल्यांकन कर प्रतिफल का भुगतान किया जाएगा।

बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि सर्किल दर का चार गुना, अच्छा प्रतिफल होने के कारण अभी तक लगभग 70 प्रतिशत किसानों ने बरेली विकास प्राधिकरण को भूमि देने की सहमति दी है। इस कड़ी में आज सूरज पाल पुत्र श्याम लाल द्वारा ग्राम कुम्हरा जनपद बरेली के गाटा संख्या 379 रकबा 0.2680 हैक्टेयर का रू0 1,23,28,000 तथा सुधारानी शर्मा पत्नी केशव देव शर्मा द्वारा ग्राम नवदिया कुर्मियान जनपद बरेली के गाटा संख्या 41 रकबा 0.2040 हैक्टेयर का 1,10,30,657 रू0 का चेक प्राप्त करके बी०डी०ए० के पक्ष में खुशी-खुशी बैनामा निष्पादित किया गया।

रजिस्ट्री कार्यालय में आज बी०डी०ए० के पक्ष में बैनामा करने वालो किसानों को अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संतोष कुमार सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन व उप निबन्धक सदर प्रथम द्वारा फूल माला व शॉल देकर सम्मानित किया गया। अन्य किसानों की जमीन का भी पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा, आवश्यकता पड़ने पर किसानों की सहूलियत के अनुसार बी०डी०ए० में ही रजिस्ट्री कैम्प लगाकर बैनामा पंजीकरण किया जायेगा।

यह जानकारी सहायक महानिरीक्षक निबन्धन द्वारा दी गयी है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------