सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटने पर होगा भोजशाला का फैसला, ASI सर्वे रिपोर्ट पर हाईकोर्ट का आदेश
इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर (Indore) हाईकोर्ट बेंच के सामने आज सोमवार (22 जुलाई) को धार स्थित भोजशाला (Bhojshal) की एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट (ASI Survey Report) पेश की गई. इस मामले की आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई इंदौर हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति दुप्पला वेंकट रमण की बेंच के सामने हुई. रिपोर्ट देखने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहले से विचाराधीन है और सर्वे रिपोर्ट के क्रियान्वयन पर स्टे लगा हुआ है. ऐसे जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सर्वे रिपोर्ट से स्टे हटता है, तब हाईकोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी.
जिसके बाद इस पूरे प्रकरण में अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टिकी है. इस मामले में 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होना है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट अपने एक आदेश में यह कह चुका है कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पहले, इसे सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाया जाए. उसके बाद ही इस मामले पर फैसला हो. यही वजह है कि इंदौर हाई कोर्ट ने एएसआई की रिपोर्ट पेश होने के बाध भी सुप्रीम कोर्ट के अगले डायरेक्शन का इंतजार करने को कहा है.