‘हनीमून पर 20 साल पहले…’ इस वजह से बिना कपड़ों के दुनिया घूम रहे पति-पत्नी

ये कपल शादी के बाद हनीमून पर गया और वहां पहली बार न्यूड हुआ. इसके बाद से ही दोनों को न्यूड होकर ट्रैवल करने का शौक है. ब्रिटेन की रहने वाली फियोना और उनके पति माइकल डिस्कॉम अभी तक दुनिया घूमने के लिए 19,000 डॉलर (करीब 15 लाख रुपये) खर्च कर चुके हैं. कपल का कहना है कि इन्हें दुनिया के दूर दराज के उन हिस्सों में ट्रैवल करना काफी पसंद है, जहां ये अपने कपड़े उतार सकें.

ये अब घूमने के लिए ऐसी ही जगहों की तलाश कर रहे हैं, जहां रात होने से पहले भी कपड़े उतारकर रह सकें. दोनों ही 50 साल के करीब उम्र वाले हैं. दोनों हनीमून पर ट्रैवल करने ग्रीस गए थे. वहां इन्होंने खूबसूरत जगहों का लुत्फ उठाया और इस दौरान अपनी बिना कपड़ों के तस्वीरें क्लिक करवाईं. तभी से ये सिलसिला जारी है. इनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जहां ये अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. इनकी न्यूड ट्रैवल से जुड़ी एक वेबसाइट भी है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अपने हनीमून की यादें ताजा करते हुए फियोना ने बताया, ‘मुझे याद है कि ग्रीस में उस छोटी सी खाड़ी में कोई नहीं था, सिवाए एक कपल के और तब मुझे एहसास हुआ कि वह नंगे हैं. हमारी दोनों आंखें बड़ी हो गईं. मुझे नहीं पता कि तब पहली बार मुझे कैसा महसूस हुआ था लेकिन वो बहुत ही खूबसूरत था.’ तब इन दोनों पति पत्नी को कपड़ों में असहज लगने लगा. समुद्र के पास दौड़ लगाने से पहले दोनों ने कपड़े उतार दिए. इनका कहना है कि इसके बाद इन्हें ‘आजादी’ महसूस हुई.

कपल का कहना है, ‘जीवन में पहली बार मुझे काफी आजाद महसूस हुआ और मैं आखिरकार अपने शरीर की बनावट को स्वीकार कर पाई और इस बात की चिंता करना बंद कर दिया कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे. वो काफी खुलापन था, नग्न त्वचा पर एलिमेंट्स का एहसास हुआ और इसने मुझे हर वक्त नग्न रहने के लिए प्रेरित किया. हमें उम्मीद है कि जितना संभव होगा, हम उतनी प्राकृतिक जगहों पर जाएंगे. इनमें थाईलैंड और ग्रीनलैंड शामिल हैं.’

कपल का कहना है कि युवावस्था में इन्हें अपने शरीर को लेकर काफी चिंता रहती थी. अपने वजन को छिपाने के लिए फियोना बड़े आकार वाले कपड़े पहना करती थीं. इन्होंने बताया कि अब बिना कपड़ों के रहने की वजह से ही ये अपने शरीर से प्यार कर पाए हैं. हालांकि इन्हें भी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. फियोना ने कहा, ‘जब तापमान बढ़ जाता है, तो हम घर पर भी कपड़े उतार देते हैं और हमेशा बिना कपड़ों के रहते हैं, जैसे कि इससे बेहतर कुछ नहीं है.’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper