उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने मनाया बसंत पंचमी उत्सव


बरेली , 04 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बसंत पंचमी का उत्सव सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर मनाया । बसंत का उत्सव ऋतु परिवर्तन के साथ ही ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती को भी समर्पित रहता है । इस अवसर पर शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो संतोष अरोड़ा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के अवसर पर हम सब माँ सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि विभाग के सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आत्मबल एवं मेधा प्रदान करें । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन कर रहे हैं तथा विभाग उत्तरोत्तर प्रगति के पाथ पर अग्रसर है ।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए तथा विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए ।
इस अवसर पर प्रो अंजू अग्रवाल, प्रो सुधीर कुमार वर्मा, प्रो यशपाल सिंह, डॉ तरुण राष्ट्रीय, डॉ प्रतिभा सागर, डॉ प्रेमपाल, डॉ राम बाबू सिंह, डॉ कीर्ति प्रजापति, डॉ मीनाक्षी द्विवेदी, विमल कुमार सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------