Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी में बड़ा नाव हादसा टला: मान मंदिर घाट के पास पलटी नाव, 64 श्रद्धालु थे सवार, NDRF ने किया बचाव

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में मान मंदिर घाट के सामने एक बड़ा नाव हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 64 श्रद्धालु सवार थे, जो ओडिशा के निवासी थे। हादसे के बाद NDRF ने जानकारी दी कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। सभी यात्री लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई।

यह हादसा तब हुआ जब एक बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गई। लेकिन NDRF और जल पुलिस के अधिकारियों ने तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने बताया कि गंगा में दो निजी नावों के बीच टक्कर हुई थी। एक नाव में 58 लोग और दूसरी में 6 लोग सवार थे। बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मारी, जिससे वह पलट गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------