नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय को लेकर कर्मचारी/अधिकारी लामबंद

नोएडा ,19फरवरी। सेक्टर 62 नोएडा स्थित नैनीताल बैंक के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को बैंक प्रबंधन की ओर से टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य एजेंडा विगत महीनों में हुए घटनाक्रम के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक में अपनी अंशधारिता को बेचने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किये गए उग्र विरोध का सामाधान तलाशना था।
बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन की ओर से मुख्यतः बिनय कुमार, सहायक जनरल मैनेजर-सब्सिडियरी और एम डी और सीईओ निखिल मोहन नैनीताल बैंक और अन्य प्रबन्धन के प्रतिनिधि थे और दूसरी ओर नैनीताल बैंक ऑफीसर एसोसिएशन की ओर से महा मंत्री पीयूष पयाल और नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की ओर से महा मंत्री प्रवीण साह और यूनियन के अन्य पदाधिकारी समेत बैंक के सभी शाखाओं से आये अधिकारी- कर्मचारी गण मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभी बैंक यूनियंस ने बाॅब प्रबंधन को कडी चेतावनी दी कि यदि आर बी आई और संसदीय कार्यकारिणी समिति द्वारा प्रस्तावित और अनुमोदित नैनीताल बैंक के बाॅब में विलय संबंधी प्रस्ताव को तुरंत पालन करते हुए,नैनीताल बैंक का बाॅब में विलय नहीं किया जाता तो यूनियंस इसके विरोध में हड़ताल, धरना-प्रदर्शन और संसद से लेकर सड़क तक विरोध करने को लामबंद होगी। अधिकारी और कर्मचारी यूनियंस के पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि विलय संबंधित कवायद को अविलंब पूरा किया जाए और यदि बाॅब प्रबंधन अपनी षडयंत्रकारी नीतियों से प्रेरित होकर नैनीताल बैंक की अंशधारिता को बेचने की कुचेष्टा करेगा तो कर्मचारी अधिकारी यूनियंस इसका विरोध हर स्तर पर करेगी। यूनियंस की मांग को ध्यान में रखते हुए विनय कुमार जी ने10 दिन के भीतर बाॅब प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से यूनियन की मुलाकात कराने और उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मीटिंग के दौरान यूनियंस की ओर से पीयूष पयाल, प्रवीण साह, निशा कामथ, रूपल पाण्डे,प्रवीण रावत, राजेश पांडे,मुकेश पंत,प्रखर पाटनी,हेम जोशी,अजय विष्ट, कैलाश मनाली,भरत निर्मला,सुधीर सिंह, और शाखाओं से आये अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे। नोएडा से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper