‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ दूसरे दिन की परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न

बरेली, 19 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल जनपद बरेली के 47 परीक्षा केन्द्रों पर दूसरे दिन चल रही ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ को नकल विहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों जैसे एफ0आर0 इस्लामिया इंटर कॉलेज एवं राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में बनाये गए कन्ट्रोल रूम के सी0सी0टी0वी0 कैमरे को चेक किया तथा चल रही ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ में लगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि उक्त परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन कराने के साथ-साथ सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापक व सम्बन्धित कालेज के प्रधानाचार्य को परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सभी कक्ष निरीक्षकों के फोन जमा करा लिये जाये। परीक्षा कक्ष के अन्दर कोई भी व्यक्ति फोन लेकर न आए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों यह भी निर्देशित किया कि सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल, बैग आदि टोकन नम्बर के साथ जमा करायें, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper