Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली में बाल विवाह के खिलाफ बड़ा अभियान: मंदिर से नगर पालिका तक गूंजा जागरूकता का संदेश, लोगों ने ली रोकथाम की शपथ

रायबरेली। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से रायबरेली जनपद में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका कार्यालय, गुरुपर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों, सिख गुरुओं की सहभागिता और जगमोहनेश्वर मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

इस क्रम में 02 जनवरी 2026 को नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने समाज से इस कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की अहम धाराओं की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो उसे छिपाने के बजाय तुरंत संबंधित विभाग या हेल्पलाइन पर देना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराया गया, पंपलेट वितरित किए गए और संवाद के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वे अपने आसपास हो रहे बाल विवाह को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मिलिंद द्विवेदी, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में लोगों को 181, 1090, 1098, 112 और 1076 जैसे टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई और बताया गया कि बाल विवाह की सूचना तुरंत इन नंबरों पर दी जा सकती है। इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी साझा की गई।

अभियान में बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली और लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूक रहने तथा इसे रोकने का संकल्प लिया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------