पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान, बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर कह दी ये बड़ी बात
नई दिल्ली : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों को देश से खदेड़ देना चाहिए. उनकी जगह बांग्लादेशी हिंदुओं को देश में शरण देनी चाहिए. सरकार को इस नीति के बारे में सोचना चाहिए. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमारे देश में बाबर जैसे आक्रांता ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया. अब सनातन का युग है. हर जगह मंदिर नहीं हो सकता, लेकिन जहां है, वहां खोजा तो जा सकता है. अगर वह कोर्ट के आदेश और सर्वे के आधार पर मिलता है, तो वहां सनातन संस्कृति की स्थापना या भगवान की स्थापना करना बुरी बात नहीं है.
उन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़कर बड़ी भूल की थी. भारत का हिंदू जाग गया है, जहां मंदिर थे, वहां फिर से मंदिर बने इसमें कुछ गलत नहीं है. सुधार करना कोई गलती नहीं है. मुस्लिम भाइयों से भी हम प्रार्थना करेंगे कि कोर्ट और कानून से बड़ा कोई नहीं है. हमारा सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी कहना है कि यदि कोर्ट सर्वे के लिए कहता है, तो सर्वे करा लेना चाहिए. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारत सरकार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाना चाहिए कि बांग्लादेश में जहां हिंदू हैं. वहां अलग से हिंदू राज्य बना दिया जाए. भारत सरकार को रोहिंग्या मुस्लिमों को भारत से बाहर निकालना चाहिए. उनकी जगह बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं को शरण देना चाहिए.अगर, भारत सरकार ये कदम उठाती है, तो सराहनीय होगा.