Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी की नौकरशाही में बड़ा उलटफेर, देर रात 46 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए है। राज्य में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें सीएम योगी के मुख्य सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों को दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह और गोपन विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। अब उन्हें वित्त और माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

कई अधिकारियों के बदले गए प्रभार

जानकारी के अनुसार, एल. वेंकटेश्वर लू को उनके वर्तमान पद के साथ समाज कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, बाबू लाल मीणा से प्रमुख सचिव होमगार्ड का प्रभार वापस ले लिया गया है।

सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यभार में व्यापक बदलाव किए हैं। निम्नलिखित अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं:

देखिये पूरी लिस्ट

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------