सोनभद्र के लिए उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य हेतु चार एवं अनुसूचित जाति हेतु पांच प्रशिक्षण कार्यक्रम

सोनभद्र,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि
उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य हेतु चार प्रशिक्षण कार्यक्रम (प्रत्येक बैच में 25 अभ्यर्थी), एवं अनुसूचित जाति हेतु पांच प्रशिक्षण कार्यक्रम (प्रत्येक बैच में 25 अभ्यर्थी) का आयोजन किया जाना है। उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम हेतु 18 से 45 वर्श तक की आयु वर्ग के स्वरोजगार में इच्छुक पात्र अभ्यर्थी (एक परिवार से एक सदस्य) का चयन राषन कार्ड के आधार पर किया जाना है, परन्तु चयन के समय प्रशिक्षण हेतु दिव्यांग, बी0पी0एल0 परिवार के सदस्यों, महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों/स्वतंत्रता सेनानियों के अश्रितों को प्राथमिकता प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करनें हेतु ऑफ लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, इच्छुक अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, नियर मिशन अस्पताल पिपरी रोड, रावर्ट्सगंज सोनभद्र से किसी भी कार्य दिवस में आवेदन पत्र ले कर भर के 31 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु मो0 9580503175 एवं 8127311624 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आवेदन पत्र में लगने वाले प्रपत्र- आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, राषन कार्ड/परिवार रजिस्टर, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक इत्यादि।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper