Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज एवं चारबाग मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेला का आयोजन

लखनऊ मेट्रो पुस्तक प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ही समय-समय पर पुस्तक मेले का आयोजन करती आई है। लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर कैफे रेपर्टवॉर (Café Repertwahr) की तरफ से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगा। वहीं चरबाग मेट्रो स्टेशन पर मावी इंटरप्राइजेज (Maavi Enterprises) द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 11 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा।

लखनऊ मेट्रो इससे पहले भी कई पुस्तक मेलों का आयोजन कर चुकी है जिससे मेट्रो यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ किताबों से जुड़ने का मौका मिल सके। यहां मौजूद बुक स्टोर्स में आत्मजीवनी, इतिहास, काल्पनिक-गैर काल्पनिक, विज्ञान एवं तकनीकी, कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए ढेरों रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं।