Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

साली को फुसलाकर भगा ले गया जीजा, ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ दर्ज कराया केस

यूपी के महाराजगंज में एक जीजा अपनी साली (उम्र 15 साल) को फुसलाकर भगा ले गया। मामले में ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घरवालों का कहना है कि उन्‍होंने अपनी छोटी बेटी की काफी खोजबीन की। अंत में उन्‍हें पता चला कि बड़ी बेटी का पति ही उसे फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इसके बाद उन्‍होंने दामाद के खिलाफ लड़की को भगाने का आरोप लगातेदी हुए थाने में केस दर्ज कराया है।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक गांव के रहने वाले इस शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बड़ी बेटी की शादी सिद्धार्थनगर के नौडिहवा के ग्राम तखवा में हुई है। बताया कि इसी 24 अगस्त से उसकी छोटी बेटी गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। इस बीच जानकारी मिली कि 15 साल की उसकी छोटी लड़की को उसका ही दामाद गौतम बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। अपनी दिल्ली में रहने वाली बहन के घर रह रहा है। इस संबंध में कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है। घटना की जांच की जा रही है।

उधर, जीजा द्वारा अपनी साली को भगा ले जाने की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।