Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में ’यागी’ तूफान का टॉप गियर, 56 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट!, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सक्रिय दक्षिणी पश्चिमी मानसून तथा यागी तूफान के असर के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हुई. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश कई इलाकों में गरज चमक के साथ भीषण बारिश हो सकती है. पूर्वी इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है.

यूपी के 56 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:

नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, कासगंज, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश.
यूपी पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.01 के सापेक्ष 2.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 62% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.6 के सापेक्ष 3.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 46% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.2 के सापेक्ष 0.4 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 91% कम है.

यूपी में एक जून से 16 सितंबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 698 के सापेक्ष 643 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 740 के सापेक्ष 623 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 638 के सापेक्ष 670 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक है.

यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे, कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दिन में आसमान साफ रहा, 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी का सुल्तानपुर जिला रहा सबसे गर्म: सोमवार को उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र जिले में 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम:

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफ़ान ‘यागी’ के प्रभाव से प्रदेश में 17 सितंबर को दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश वर्षा के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने तथा 18 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके प्रभाव से लखनऊ में 17-18 सितंबर को कई जगहों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. तदुपरांत 19 सितंबर से इसके प्रभाव में कमी आनी आरम्भ हो जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper