Top Newsराज्य

छत्तीसगढ़ से सगाई के लिए आ रही बस लातेहार की घाटी में पलटी, 5 लोगों की मौत; 25 घायल

लातेहार/रांची। झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। छत्तीसगढ़ से सगाई समारोह में शामिल होने आ रही यात्रियों से भरी एक बस महुआडांड़ थाना क्षेत्र की ओरसा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के महाराजगंज गांव से लातेहार की ओर आ रही थी। बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार से जुड़े थे और सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही बस ओरसा घाटी के दुर्गम और घुमावदार रास्ते पर पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई और कई यात्री अंदर ही फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया। बाद में महुआडांड़ के एसडीएम विपिन कुमार दुबे के निर्देश पर महुआडांड़, गारू और नेतरहाट से स्वास्थ्य टीमों और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति की आधिकारिक पुष्टि चिकित्सीय जांच के बाद की जाएगी। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------