उत्तर प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस का आयोजन

बरेली, 23 सितम्बर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर बरेली में कल अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस का आयोजन किया गयाl बेटी दिवस पर बेटियों से केक कटवाया गया साथ ही बेटियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैप, बिस्कुट, चिप्स आदि रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया l सभी को बेटी दिवस की शुभकामनाएं दी गई l बेटियों को बताया गया की बेटी है तो कल है बेटियों से ही समाज की संरचना होती है बेटियां एक घर की नहीं बल्कि दो घर की इज्जत होती हैं, आज के समाज में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है इसीलिए हमारे समाज को बेटियों की इज्जत करना चाहिए साथ ही बेटियों को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करना चाहिएl मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। घरेलू हिंसा को रोकने, दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने , बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में चंचल गंगवार केंद्र प्रबंधक, रीना चंद्रवंशी सामाजिक कार्यकर्ता, बेबी गुलनाज स्टाफ नर्स, श्रीमती पदमा हेड कांस्टेबल, श्रीमती बिंदु सक्सेना, नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना, श्री अनुज सक्सेना, भारत सेवक समाज संस्था से उपस्थित रहे l ————————————————-बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------