Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के 24वें स्थापना दिवस पर चेयरमैन देव मूर्ति ने की विभिन्न घोषणायें

बरेली,06 जुलाई। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में 21 से ज्यादा दिनों तक भर्ती रहने वाले मरीजों से आईसीयू और नर्सिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही मरीजों के साथ ही यहां उपचाराधीन मरीजों के तीमारदारों को भी पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें मात्र 12 रुपये खर्च करने होंगे। स्टाफ के 50 लोगों को भी 10 रुपये में भोजन मिलेगा, हालांकि इसके लिए उन्हें एक दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। हादसों में बढ़ती जनहानि को रोकने के लिए एसआरएमएस में जल्द ही 250 बेड के आईसीयू के साथ ट्रामा यूनिट बनाई जाएगी। जिससे अधिकतम ट्रामा के मरीजों की जान को बचाया जा सके। इसके लिए ड्रोन के सहारे उपचार उपलब्ध कराना और जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक आईसीयू उपलब्ध कराना शामिल है। यह घोषणा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के 24वां स्थापना दिवस समारोह में एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने की। इस अवसर पर उन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों, उपलब्धियां हासिल करने वाले चिकित्सकों, विद्यार्थियों और स्टाफ को प्रशंसा पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। साथ ही संस्थान से सेवानिवृत्त होने वाले सेवाकर्मियों को भी गिफ्ट देकर विदाई दी।
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को 24वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह से पहले देव मूर्ति जी ने अपने पिता और संस्थान के प्रेरणास्रोत स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर हवन पूजन किया। इस मौके पर कनेक्सस क्लब के विद्यार्थियों ने केक काटा और चेयरमैन देव मूर्ति को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। ब्लड बैंक में भी केक काटा गया और यहां पर रक्तदान कैंप आयोजित हुआ। जिसमें गुड लाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति और ट्रामा एवं इमरजेंसी मेडिसिन के एचओडी डा.योगेश चेट्टी सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया। सम्मान समारोह में देव मूर्ति जी ने कहा कि 25 वर्ष पहले हमने मेडिकल कालेज का सपना देखा उसे पूरा किया। उसकी नींव रखी, जो आप लोगों की मदद से 23 वर्ष पूरा कर चुका है। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद। आज हम सब मेडिकल कालेज का 24वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। यह हम सबके लिए हर्ष और गर्व की बात है। 11 बेड से आरंभ हुआ यहां का आईसीयू 80 बेड का हो चुका है। अब यहां पर 250 बेड के आईसीयू के साथ ही ट्रामा यूनिट बनाने की तैयारी की जा रही है। देव मूर्ति जी ने मरीजों और उनके तीमारदारों और भी सहूलियतें देने की घोषणाएं की। उन्होंने मेडिकल कालेज स्थित ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस पर हुए सम्मान समारोह में अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर संस्थान से सेवानिवृत्त होने वाले सेवाकर्मी भगवत सरन और मुकद्दर अली को गिफ्ट देकर विदाई दी। देव मूर्ति जी ने एक वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने पर पांच विभागों जनरल मेडिसिन, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग, ईएनटी, रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट, डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट को प्रशंसा पत्र दिया। मेडिकल कॉलेज के पांच विभागों क्रिटिकल केयर, रेडिएशन ओंकोलॉजी, मेडिकल एजूकेशन यूनिट, इमरजेंसी व ट्रामा मेडिसिन और क्वालिटी विभाग को चेयरमैन की ओर से विशेष प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डा.तनु अग्रवाल, डर्मेटोलॉजी विभागाध्यक्ष डा.प्रतीक गहलोत, रेडियो डायग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर डा.नीरज प्रजापति और डा.नम्रता सिंह, रेस्पिरेटरी विभाग के डा.यतिन मेहरा, कम्यूनिटी मेडिसिन की डा.रूपाली गुप्ता, रेडिएशन ओंकोलॉजी के डा.सिलंबरासन सिवाजी, कम्युनिटी मेडिसिन के रवि कुमार को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया। जनरल मेडिसिन के एचओडी डा.एसके सागर और इमरजेंसी व ट्रामा मेडिसिन के डा.हर्षित अग्रवाल को चेयरमैन की ओर से स्पेशल प्रशंसा पत्र मिला। स्थापना दिवस पर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में कार्यरत 19 लोगों को प्रशंसा पत्र के साथ 5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया। शोध कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एमबीबीएस के 10 विद्यार्थियों 2100 रुपये का नकद पुरस्कार और उनके गाइड को भी समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ने मेडिकल साइंसेज सप्लीमेंट वन नाम से एसआरएमएस मेडिकल जर्नल और मेडिकल एजुकेशन यूनिट की मैगजीन कनेक्ट 2025 का भी विमोचन किया गया।
मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने संस्थान में सेवारत डॉक्टर और अन्य स्टाफ सहित सभी को 24 वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य चिकित्सा और शिक्षा का है और इसे हम सब लोग मिल कर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने सभी को जिम्मेदारी लेने का संदेश दिया। कहा कि संस्थान को 23 वर्ष हो गए। यह उम्र उम्मीदों की उम्र कही जाती है। ऐसे में सभी को और सावधानी से जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना होगा। मरीजों और लोगों का विश्वास बनाए रखना होगा। तभी हम लोगों के भरोसे पर खरे उतर पाएंगे। उन्होने इसके लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे ने देश भर के सभी 783 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में हमें 37वां स्थान दिया है। 23 वर्ष में हमने एक दूसरे के विश्वास के साथ समाज का भी भरोसा हासिल किया है।
इससे पहले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने सभी का स्वागत किया और 23 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। स्थापना दिवस कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी डा. ईरा भारद्वाज और डीन यूजी डा.बिंदु गर्ग ने निभाई। इस मौके पर ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, डा.श्यामल गुप्ता जी, सुभाष मेहरा, डा.निर्मल यादव, सुरेश सुंदरानी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, सीईटी के डीन एकेडेमिक्स सीईटी डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.शैलेश सक्सेना, आईपीएस की प्रिंसिपल डा. जसप्रीत कौर, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा. मुथु महेश्वरी, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, मैट्रन जायस विल्सन और स्टाफ मौजूद रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट