साबरमती-पटना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव; 25 से 29 अगस्त तक तीन गाड़ियां देरी से चलेंगी
आगरा। टूंडला-आगरा रेल खंड स्थित कुबेरपुर स्टेशन के यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य मंगलवार से लेकर 29 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में साबरमती-पटना एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें शामिल हैं। पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस सहित अन्य को देरी से चलाया जाएगा।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 25 अगस्त को गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस तीस मिनट, 26 अगस्त को पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 65 मिनट, 29 अगस्त को अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तीस मिनट की देरी से चलेंगी।
मंगलवार को यह ट्रेन बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर चलाया गया। 27 अगस्त को भी इस ट्रेन का यही रूट रहेगा। अहमदाबाद से पटना के मध्य चलने वाली यह ट्रेन 21 और 28 अगस्त को बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर चलेगी।