मनोरंजन

ससुरालवालों के साथ डिनर डेट पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, लक्ष्य सेन के साथ दिखी बेहतरीन बॉन्डिंग

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। जब से दीपिका ने प्रेग्नेंसी की न्यूज अनाउंस की थी उसके बाद से ही फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है कि एक्ट्रेस कब मां बनेंगी।

फैमिली संग डिनर डेट पर दीपिका
हाल ही में एक्ट्रेस को अपने सास-ससुर और ननद के साथ डिनर डेट पर देखा गया। ब्लैक कलर के ओवरसाइज के आउटफिट में दीपिका बहुत ही ज्यादा कमाल लग रही थीं। इस दौरान उनके चेहरे पर हल्की सी स्माइल भी देखी गई। इसके अलावा बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन के साथ भी दीपिका पादुकोण की बॉन्डिंग दिखी। ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

बेबी बंप को छिपाती नजर आईं दीपिका
दीपिका सितंबर के महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। सोशल मीडियो पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दीपिका को लक्ष्य सेन के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ओवर साइज्य जैकेट और मैचिंग वाइड लेग ट्राउजर पहना हुआ है। उनके लॉन्ग वेवी हेयर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

दीपिका पादुकोण ने फरवरी 2024 में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, और तभी से वह लगातार चर्चा में हैं। फैंस बेबी आने का इंतजार कर रहे हैं। पेरिस ओलंपिक मेंस सिंगल बैडमिंटन में कांस्य पदक के लिए खेलते हुए लक्ष्य सेन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। असफलता के बावजूद, रणवीर सिंह ने 22 वर्षीय खिलाड़ी के लिए अपना समर्थन दिखाया था। लक्ष्य ने पुरुष बैडमिंटन में ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर के रूप में इतिहास रचा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper