मुख्य विकास अधिकारी ने महाकुम्भ के प्रति जन जागरूकता हेतु 9 जनवरी को आयोजित होने वाले रोड शो की तैयारियों की करी समीक्षा
बरेली,07 जनवरी । जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश की अध्यक्षता में कल माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों के क्रम में महाकुम्भ आयोजन की आमजन को जानकारी देने तथा अधिक से अधिक संख्या में आमजन मानस को महाकुम्भ जाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले रोड शो के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की गयी।
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विगत दिनांक 04 दिसम्बर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशानुसार महाकुम्भ से सम्बन्धित तैयारियों एवं जन जागरूकता हेतु समस्त जनपदों में रोड शो आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में 9 जनवरी को जनपद में आयोजित होने वाले रोड शो की तैयारियो की आज मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा की।
जनपद बरेली में दिनांक 09 जनवरी 2025 को दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक रोड शो का आयोजन त्रिवटी नाथ मन्दिर से आरम्भ करते हुए आदिनाथ चौराहा तक कराया जायेगा।
रोड शो में जनपद के समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों, विभिन्न मन्दिरों के साधु/महंतों, पत्रकार बन्धुओं, विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, छात्र/छात्राओं एवं आम-जन मानस की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
रोड शो में माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के महाकुम्भ- 2025 पर आधारित झाँकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैण्ड, जल सखी ग्रामीण/शहरी की झाँकी भी सम्मिलित किया जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोड शो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, अपर नगर आयुक्त, उप निदेशक पर्यटन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित जनपदीय अधिकारीरगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट