Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत रुहेलखंड विश्वविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बरेली,08 अगस्त। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्षपर्यंत विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत कल माननीय कुलपति प्रो.के.पी.सिंह जी के सहयोग, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा भी सहयोग किया गया। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2024 से लेकर वर्षपर्यंत दिनांक 9 अगस्त 2025 तक शहीदों, महापुरुषों की जयंती , उनके बलिदान तथा देशभक्ति से जुड़े हुए सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। इसी क्रम में प्रभात फेरी, संगोष्ठी,वृक्षारोपण के साथ साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , चित्रकला, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा करवाया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , डॉ. छवि शर्मा, डॉ. विमल कुमार, डॉ.रामबाबू , डॉ.अतुल कटियार, डॉ.सुभाष चंद्रा , श्री तपन वर्मा , नसीम , सुकुमार झा , रामसेवक , मीना , अन्य शिक्षक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी तनिष्का ,पंखुड़ी, अभय ,दीपक, उत्तम,सूरज, प्रतिमा, श्रेया, वंश फैज, सचिन , ललित, रानी, अभय, अनुष्का, दीपांशी आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------