बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ के तहत अशोका छात्रावास में हुआ सफाई अभियान का आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 21 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अनुभाग द्वारा अशोका छात्रावास में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई कर स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया। सफाई अभियान में प्रभारी सेनीटेशन डॉ. रवि शंकर वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी ने सफाई कार्य में सहभागिता की और संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान न होकर जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए जागरूक रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर स्वच्छता अनुभाग के कर्मचारियों, अन्य शिक्षकों एवं छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर छात्रावास परिसर, गलियारों, कक्षों एवं खुले स्थानों की साफ-सफाई की।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
