बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ स्वच्छता रन एवं रैली का आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 19 सितंबर को स्वच्छता अनुभाग की ओर से आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता रन एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर प्रभारी सेनीटेशन डॉ. रवि शंकर वर्मा उपस्थित रहे।
स्वच्छता रैली के दौरान सफाई सेवकों ने रैली के माध्यम से सभी लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने नारे लगाते हुए सभी को अपने घर, परिसर एवं समाज को स्वच्छ रखने की अपील की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करना था। रैली में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता ही स्वस्थ और विकसित भारत की आधारशिला है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
