झारखंड में सरकारी नौकरी की सौगात, CM हेमंत ने 289 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
Appointment letter: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में नगर विकास विभाग में कुल 289 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया गया। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, नगर विकास एवं आवास सह उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ नही बोले, लेकिन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हेमन्त सोरेन 0.2 में ये पहली नियुक्ति है हालांकि सरकार गठन के अभी 2 ही महीने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को एक युवा चेहरा बनाना चाहते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्ट 2 के नेतृत्व में हमने इस राज्य को एक नए आयाम पर ले जाने को प्रयासरत हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्तमान सरकार की आलोचना करने वालों को भी करारा जवाब दिया।
वहीं नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झारखंड की 31 फीसदी आबादी नगर निकायों में निवास करती है। ये हेमंत सोरेन पार्ट 2 का तीसरा महीना है और तीसरे महीने में ही 289 पदों पर नियुक्ति पूत के पांव पालने में दिखने लगे हैं। साथ ही नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।