Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी की तारीफ सपा विधायक पूजा पाल को पड़ी भारी, अखिलेश ने पार्टी से निकाला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश साल 2047 में कैसा होना चाहिए? इसको लेकर विकास कैसे किया जाए? इन्हीं सब को लेकर करीब 24 घंटे नॉन स्टॉप सत्र चला. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. सत्र के दौरान सपा विधायक पूजा पाल ने अपनी बात रखते हुए सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी. अब ये तारीफ उन्हें महंगी पड़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

पूजा पाल लंबे समय से बागी तेवर अपनाए हुए थीं. कई बार वे सोशल मीडिया पर सीएम योगी और देश के गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें शेयर कर चुकी थीं. हालांकि इन सब बातों के बाद भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्कासित नहीं किया था, लेकिन सदन में सीएम योगी की तारीफ समाजवादी पार्टी को नागवार गुजरी और पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निकालने के पहले कहा था कि वे बीजेपी से अपना टिकट पक्का कर लें. इसके कुछ देर बाद ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि पूजा पाल अपने साथ-साथ सीएम योगी को भी टिकट दिला रही हैं. क्योंकि सीएम केवल चुनाव लड़ने के लिए ही बीजेपी में हैं. पूजा पाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि अगर पहले बीजेपी से टिकट ले लिया होता तो मैं क्यों देता.

राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंंग
पूजा पाल के बगावती तेवर आज से नहीं है. राज्यसभा चुनाव के दौरान जिन 7 सपा सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की थी. उनमें पूजा पाल भी शामिल थीं. पिछले दिनों अखिलेश यादव सपा के 3 बागी विधायकों को पार्टी से बाहर किया था. अब एक और विधायक पूजा पाल के खिलाफ भी एक्शन लिया है.

सीएम योगी की तारीफ में क्या कहा था?
विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए सदन में कहा था कि उन्होंने अतीक अहमद जैसे माफिया को मिट्टी में मिला दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया है, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए हैं. उन्होंने कहा था कि सीएम योगी उनके साथ ही प्रदेश की कई महिलाओं को न्याय दिलाया है. जब मेरी बात किसी से नहीं सुनी तब सीएम योगी ने मेरी बात सुनी. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है.