Top Newsराज्य

इश्क में अंधी पत्नी ने अपने हाथों उजाड़ा घर, आशिक संग मिल कर …

जालंधर : जालंधर पुलिस ने करीब दो साल पहले हुई पति की हत्या मामले में पत्नी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त मामले में जांच पड़ताल के बाद पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दरअसल दो साल की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक जालंधर कैंट के गांव कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी सोनिया ने जहर देकर मारा था। बता दें कि हैप्पी की लावारिश हालत में लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले की लगातार जांच जारी थी।

पुलिस का कहना है कि उसकी पत्नी सोनिया के किसी गैर मर्द से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह सोनिया पर शक करता था। इसके बाद सोनिया व उसके प्रेमी ने उसे रास्ते के हटाने का प्लान बनाया और अपने पति हैप्पी को थोड़ा थोड़ा करके जहर दे रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने हैप्पी की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी मनजिंद्र सिंह वासी कुक्कड़ पिंड को नामजद किया है। आरोपियों की गिरफ्तार अभी फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper