Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आगरा में जलभराव पर CM योगी सख्त, कहा- ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जाए, लखनऊ तक पहुंच रही शिकायतें

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से सख्त लहजे में कहा कि आगरा में जलभराव की बड़ी समस्या है। यहां का ड्रेनेज सिस्टम सुधरवाइए। लखनऊ तक इसकी शिकायतें पहुंच रही हैं। इससे पहले सीएम ने अटलपुरम योजना का शुभारंभ किया और मंडल के अरबों की योजनाओं पर चर्चा की।

बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण से संबंधित कार्ययोजना के प्रस्ताव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी विधायक सांसद और विधान परिषद सदस्य इन प्रस्ताव को ठीक ढंग से देख लें और प्राथमिकता वाले कार्यों को बनाकर भेजें। साथ ही सीएम ने पर्यटन विभाग की मंडल के चारों जिलों की 55 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव पर मंथन किया।

इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी अलीगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने 958 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने का आह्वान करते हुए दावा किया कि दूसरे देशों में निर्मित सामान खरीदने पर ‘विदेशी हाथों’ में जाने वाले मुनाफे का इस्तेमाल भारत में आतंकवाद, नक्सलवाद, धर्मांतरण और लव जिहाद फैलाने के लिये किया जाता है।

सीएम ने कहा, ”हमारा पैसा अगर हमारे ही कारीगरों और हस्तशिल्पियों के पास जाएगा तो यह विकास और समृद्धि का आधार बनेगा लेकिन अगर हमारा ही पैसा विदेशी हाथों में जाएगा तो वह मुनाफा आतंकवाद के रूप में, धर्मांतरण के रूप में, विस्फोट के रूप में भारत को अस्थिर करने के लिए देश के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसीलिए स्वदेशी आज की आवश्यकता है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”स्वदेशी कभी देश के अंदर भारत की स्वाधीनता का आधार बना था। स्वदेशी को लेकर कभी लोगों ने महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए उनके आह्वान पर देश के अंदर अलग-अलग आंदोलन प्रारंभ किए थे। आज हमारी आवश्यकता है कि हम नौ अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और उसके बाद दो अक्टूबर को विजयदशमी और फिर दीपावली व अन्य त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं।”