रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में हुआ सामूहिक वंदे मातरम् गायन : 150 वर्ष पूरे होने पर हुआ आयोजन

बरेली, 08नवंबर। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कल दिनांक 7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में प्रातः 10 बजे वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया तथा इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के विषय में भी बताया गया। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा 1875 में रचा गया और इसे स्वतंत्रण आंदोलन के दौरान भारत की एकता और स्वाभिमान की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति के रूप मे सांस्कृतिक विरासत और मातृभूमि के प्रति प्रेम का अनूठा उदाहरण मान देश को समर्पित किया गया दिनांक 24 अक्टूबर 1950 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव श्री हरीश चंद, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, प्रो . जे.एन.मौर्य, श्री तपन वर्मा, सुधाकर मौर्य, अजय मौर्य सहित संकायाध्यक्ष,विभागाध्यक्ष ,शिक्षक अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

