Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के महाविद्यालयों ने 58वां इंजीनियर दिवस मनाया

बरेली, 16 सितम्बर। इंजीनियर दिवस के शुभ अवसर पर श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बरेली एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी एण्ड रिसर्च बरेली में भारत रत्न इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया, के 165वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको आंवला इकाई के जनरल मैनेजर (इंस्ट्रूमेंटेशन) इंजीनियर हीरालाल यादव, एस.आर.एम.एस. ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी एवं एस.आर.एम.एस. ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं इंजीनियर विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को हरित भारत के प्रतीक स्वरूप पौध भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एस0आर0एम0एस0 सी0ई0टी0 के प्राचार्य डा.प्रभाकर गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया व विद्यार्थियों को इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं दीं एवं महाविद्यालय द्वारा शुरू किये गये नये अनुसंधानों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन देव मूर्ति जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में एस0आर0एम0एस0 ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी ने सभी को इंजीनियर दिवस की बधाई देते हुए छात्र/ छात्राओं को बताया कि आपको सामाजिक कठिनाइयों को अपने तकनीकी ज्ञान से समाधान करने की पहल करनी चाहिए और अपनी विफलताओं से सीख लेते हुए एक अच्छे इंजीनियर के साथ नवाचार का ध्यान रखते हुए समाज कल्याण की दिशा में काम करने के संकल्प लेना चाहिए।
इफको आंवला इकाई के जनरल मैनेजर (इंस्ट्रूमेंटेशन) इंजीनियर हीरालाल यादव ने सभी को ईजीनियरस डे की बधाई देते हुये ई0 विश्वेश्वरैया की उपब्धियों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को उनके द्वारा दिये गये संदेशों पर चलकर देश को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने इफ्को द्वारा समाज कल्याण की दिशा में सही उर्वक प्रदान करके अन्नपूर्ति में भागीदार बताया।
इस अवसर पर एस.आर.एम.एस. ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति जी ने भी सभी को इंजीनियर्स दिवस की शुभकामना देते हुये भावी इंजीनियर्स से कहाकि उन्हें सफल होने के लिए कठिन परिश्रम की ओर अग्रसर होना चाहिये क्योंकि आज के ए0आई0 संचालित युग में भी कठिन परिश्रमी व्यक्ति देश के उत्थान में बड़ा भागीदार हो सकता है। उन्होंने विकसित देश से भारत की तुलना करते हुये छात्रों को उत्साहित किया कि वे नवाचार तथा उत्पादन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें ताकि भारत भी एक विकसित देश की श्रेणी में आ सके।
इस अवसर पर उनके द्वारा दोनों महाविद्यालयों के बेस्ट इंजीनियर के नामों की घोषणा की गई। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का बेस्ट इंजीनियर पुरस्कार विशाल शर्मा (बी0टेक0 सी0एस0ई0-2022 बैच), निवेदिता शर्मा (बी0टेक0 सी0एस0ई0-2022) एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रिसर्च के यश गर्ग (बी0टेक0 सी0एस0ई02022 बैच) को मिला।
इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डायरेक्टर डा. अनुज कुमार, उप-प्राचार्य डा. रितु सिंह, डीन फार्मेसी डा. अमित कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू सौरभ गुप्ता, चीफ प्राक्टर, इंजीनियर विवेक यादव एवं महाविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में एस0आर0एम0एस0 सीईटी एण्ड आर बरेली के डीन डा. शैलेश सक्सेना ने सभी को धन्यवाद दिया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------