कलर TFT डिस्प्ले और नेविगेशन के साथ आई नई यामाहा MT-15, कीमत ₹1.69 लाख से शुरू
नई दिल्ली: यामाहा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी ने भारत में अपनी पॉपुलर कैंपेन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत नई 2025 यामाहा MT-15 Version 2.0 लॉन्च कर दिया है। यह दमदार नेकेड स्ट्रीट बाइक दो वैरिएंट्स में आएगी। कंपनी का कहना है कि इसका डिजाइन और फीचर्स स्टाइल और टेक्नोलॉजी से लैस बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपये रखी गई है।
धांसू हैं बाइक के फीचर्स
इस बार MT-15 Version 2 DLX में बड़ा टेक अपग्रेड मिला है। बाइक में अब कलर TFT डिस्प्ले के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर दिया गया है। इसके अलावा यामाहा की नई Y-Connect मोबाइल ऐप के जरिए बाइक को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस ऐप से आपको बाइक की हर डिटेल मिलती रहेगी जिनमें मेंटेनेंस का रिमाइंडर, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, रेव्स डैशबोर्ड और एक मजेदार राइडर रैंकिंग सिस्टम भी।


कलर्स की बात करें तो यामाहा ने इस बार इसे और ज्यादा यूथफुल बनाने पर जोर दिया है। यामाहा MT-15 Version 2 DLX में अब दो नए शेड्स मिलेंगे जिनमें आइस स्टॉर्म, और विविड वायलेट मेटैलिक शामिल हैं। वहीं, पहले से मौजूद मैटलिक ब्लैक का ऑप्शन भी जारी रहेगा। बता दें कि बाइक के स्टैंडर्ड वैरिएंट में नया मैटलिक सिल्वर Cyan कलर दिया गया है जो बाइक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है।