अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में तहसील बहेड़ी सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

बरेली, 21 दिसंबर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल तहसील बहेड़ी के सभागार में तहसील दिवस संपन्न हुआ।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं द्वारा लाई जा रही शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
इसके उपरांत उनके द्वारा निसहाय, दिव्यांग, गरीबों को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कंबल वितरित किये गये, जिससे वह ठंड से बचे रहे तथा ठंड से बचने हेतु निरंतर अलाव जलाने के भी निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आपको खुले में ना सोना पड़े उसके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की हुई है अतः उसका लाभ उठायें। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------

