Top Newsदेशराज्य

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 फरवरी से दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर

रायबरेली: सांसद राहुल गांधी का संभावित दौरा 20 फरवरी से है। इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। खासकर नगर पालिका चेयरमैन ने शहर के विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया है जिस पर वह राहुल गांधी से बात करेंगे। सिटी रिसोर्स सेंटर को चालू कराने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। साथ ही सांसद से इस मुद्दे को लोकसभा में उठाना को कहा जा सकता है। साथ ही नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज को खोले जाने की बात रखी जा जाएगी। वहीं कांग्रेस की कमजोर कड़ियों को लेकर भी सांसद पार्टी के पदाधिकारियों से बात करने के साथ जिले के विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों से भी वह विकास कार्यों और पूर्व में हुई दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों पर रिपोर्ट ले सकते हैं। सांसद के रायबरेली में आने की चर्चा के साथ प्रशासन स्तर से सुरक्षा की तैयारी की जाने लगी है। सांसद निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी के एजेंडे में जिले का विकास रहा है। यही कारण है कि पिछले साल नवंबर माह में दिशा की बैठक में उन्होंने 83 विकास कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए थे। दिशा की बैठक के तीन माह बाद वह रायबरेली का दौरा करने आ रहे हैं।

20 फरवरी से दो दिवसीय दौरा होने की उम्मीद है। हालांकि अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का कहना है कि राहुल गांधी 20 फरवरी को रायबरेली आ सकते हैं। उनके सामने सिटी रिसोर्स सेंटर की बदहाली का मामला उठाया जाएगा। यह रिसोर्स सेंटर 15 साल पहले पूर्व सांसद सोनिया गांधी की निधि से बना था, लेकिन इसे चालू नहीं किया गया है।

आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण इसकी दशा खराब है। यदि रिसोर्स सेंटर चालू हो जाए तो शहर का तेजी से विकास होगा। साथ ही नगर पालिका का अपना भवन भी हो जाएगा। बताते हैं कि नगर पालिका का बालिका इंटर कॉलेज का काम भी अधर में पड़ा है। 2014 में तत्कालीन सांसद सोनिया गांधी ने इसके निर्माण की हरी झंडी दी थी लेकिन मामला नगर विकास मंत्रालय से फंसा हुआ है। बालिका इंटर कॉलेज अभी तक बनकर तैयार नहीं हो सका है।

नेताजी की प्रतिमा का कर सकते लोकार्पण
राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सिविल लाइन्स चौराहा पर बन रहे सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण भी कर सकते हैं। नगर पालिका प्रशासन उनसे प्रतिमा के लोकार्पण की गुजारिश करेगा।

भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ करेंगे चर्चा
राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से बैठक करेंगे। इस दौरान पार्टी संगठन के बारे में जानकारी लेने के साथ जिलाध्यक्ष पद को फाइनल करने की भी संभावना है। असल में जिलाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होना है। यह चुनाव आंतरिक रूप से होगा। सांसद की मुहर लगने के बाद जिलाध्यक्ष का नाम फाइनल हो सकता है।

सुदामापुर गांव भी जा सकते राहुल
तीन अक्तूबर 2024 को अमेठी के शिवरतनगंज में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक का परिवार सुदामापुर में रहता है। घटना के बाद राहुल गांधी ने शिक्षक के पिता श्रीराम से मोबाइल पर बात कर घर आने की बात कही थी। नवंबर में जब वह दिशा की बैठक में आए तो उम्मीद थी कि वह सुदामापुर जाएंगे, लेकिन वह नहीं गए। सूत्र बताते हैं कि फरवरी में होने वाले दौरे के दौरान वह सुदामापुर गांव जा सकते हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर कहना है कि सांसद राहुल गांधी का संभावित दौरा 20 फरवरी से है। इस दौरान सांसद के सामने सिटी रिसोर्स सेंटर और नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की बदहाल दशा के बारे में बात होगी। इसके साथ ही शहर के विकास पर भी उनको जानकारी दी जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------