मुफ्त राशन देने को डीलर करे मना, तो अब होगी सख्त कार्रवाई, बस इस नंबर पर घुमा दें फोन

नई दिल्ली: राशन कार्ड की मदद से करोड़ों गरीब परिवारों को सस्ते में राशन मिल जाता है. सरकार राशन कार्ड होल्‍डर्स को फरवरी में दो बार राशन देनी जा रही है, इसे होली से पहले द‍िये जाने का प्‍लान है. होली 8 मार्च की है यानी आपको इस बार 8 मार्च से पहले दूसरी बार राशन म‍िलेगा. लेकिन कई बार हम देखते हैं कि डीलर राशनकार्ड धारकों को राशन देने में आनाकानी करते हैं या फिर वजह से कम राशन तौल कर दे देते हैं. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ होता है तो बिल्कुल भी परेशान न हो.

सरकार की ओर से राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. अगर आपको भी कम राशन मिल रहा है तो आप इन नंबरों पर संपर्क करके डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन द‍िया जा रहा है.

बता दें आप अपने राज्य के टोल फ्री नंबर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल के इस लिंक https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर विजिट करके सभी राज्य के नंबर निकाल सकते हैं. अक्सर देखा गया है कि राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बावजूद कई लोगों को कई महीनों तक राशन कार्ड नहीं मिल पाता. ऐसे में वह इसकी शिकायत भी आसानी से इसके जरिए कर सकते हैं.

आंध्रप्रदेश 1800 425 2977
अरुणाचल प्रदेश 03602244290
असम 1800 345 3611
बिहार 1800 3456 194
छ्त्तीसगढ़ 1800 233 3663
गोवा 1800 233 0022
गुजरात 1800 233 5500
हरियाणा 1800–180–2087
हिमाचल प्रदेश 1800–180–8026
झारखंड 1800 345 6598, 1800 212 5512
कर्नाटक 1800 425 9339
केरल 1800 425 1550
मध्यप्रदेश 181
महाराष्ट्र 1800 22 4950
मणिपुर 1800 345 3821
मेघालय 1800 345 3670
मिजोरम 1860 222 222 789, 1800 345 3891
नागालैंड 1800 345 3704, 1800 345 3705
ओड़िशा 1800 345 6724 / 6760
पंजाब 1800 3006 1313
राजस्थान 1800 180 6127
सिक्किम 1800 345 3236
तमिलनाडू 1800 425 5901
तेलंगाना 1800 4250 0333
त्रिपुरा 1800 345 3665
उत्तरप्रदेश 1800 180 0150
उत्तराखंड 1800 180 2000, 1800 180 4188
पश्चिम बंगाल 1800 345 5505
दिल्ली 1800 110 841
जम्मू 1800 180 7106
कश्मीर 1800–180–7011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह 1800 343 3197
चण्डीगढ़ 1800–180–2068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 1800 233 4004
लक्षद्वीप 1800 425 3186
पुदुच्चेरी 1800 425 1082

आपको सबसे पहले अपने संबधित राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दिया जा सकता है. अगर ये कार्ड नहीं है तो सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है.आपको राशन कार्ड का आवेदन करने के साथ ही पांच से 45 रुपये फीस देनी होगी. एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. अधिकारी फॉर्म में भरी जानकारियों की जांच कर पुष्टि करता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper