उत्तर प्रदेश

फ़ीनिक्स मॉल में सिविल डिफ़ेंस के डिप्टी कंट्रोलर श्री राकेश मिश्र द्वारा दिया गया सी0पी0आर0 प्रशिक्षण


बरेली , 26 जुलाई। बारादरी प्रभाग के तत्वाधान में कल फ़ीनिक्स मॉल, पीलीभीत बाई पास रोड बरेली में उप नियन्त्रक ना0 सु0 बरेली श्री राकेश मिश्र द्वारा सी0पी0आर0 एवं एफ0 बी0 ए0 ओ0 का प्रशिक्षण दिया गया*
श्री राकेश मिश्र ने फ़ीनिक्स मॉल के कर्मचारियों एंव व्यापारियों आदि को सी0पी0आर0 विधि से अवगत कराया एंव हृदय और फेफडों के अचानक काम करना बन्द कर देने की स्थिति में जब किसी व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध न हो उस समय आवश्यक परीक्षण के बाद सी0पी0आर0 प्रक्रिया को अपना कर किसी व्यक्ति को कैसे बचा जा सकता है का प्रदर्शन मानव डमी पर अभ्यास करके दिखाया और प्रशिक्षित किया।
डिप्टी कन्ट्रोलर श्री राकेश मिश्र ने बताया कि कोरोना के उपरांत कार्डियक अरेस्ट के काफी मामले दिखाई देने लगे हैं, गरबा करते हुए, क्रिकेट खेलते हुए, शादी में नृत्य करते हुए, व्यायाम करते हुए या चलते-फिरते लोगों को कार्डियक अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं और लोग अपनी जान गवा दे रहे हैं इस प्रकार के लोगों की ज़िंदगी, जिनकी पल्स एंव सांस नहीं चल रही हो, कार्डियक अटैक के तीन मिनट के भीतर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सी0पी0आर0) की प्रक्रिया से बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर ना0सु0 के श्री रंजीत वशिष्ठ,श्री नेम सिंह जी व गिरीश कुमार साहनी(पोस्ट वार्डन) अंशु कपूर(डिप्टी पोस्ट वार्डन) राजीव कनौजिया( सेक्टर वार्डन) कृपा शंकर गंगवार( सेक्टर वार्डन) उद्देश्य सक्सेना(फायरफाइटर) आदि उपस्थित रहे
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------