रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा क्राफ्टी क्रिएशन वर्कशॉप का आयोजन
बरेली, 31 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज, बरेली में द्विदिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला ” क्राफ्टी क्रिएशन ” का आयोजन दिनांक 30-31 दिसंबर को किया गया। कार्यशाला में कल्चरल क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट का निर्माण करना सिखाया गया जिसे सीख कर बच्चों ने सुंदर-सुंदर क्राफ्ट पीस,वर्किंग मॉडल , चित्र और सजावट का सामान बनाया गया और उत्साहित होकर इसका प्रदर्शन भी किया। कार्यशाला के आयोजन में सांस्कृतिक समन्वयकऔर इंटर्नशिप प्रभारी डॉ. ज्योति पाण्डेय ,प्राचार्य श्री सुमित कुमार, कपिल कुमार तिवारी , मीनू सिंह, पुष्पलता सिंह ,मनमीत कौर, बेबी रानी , पंकज , कल्चरल क्लब से जयति, निशा, नेहा, स्वर्णिमा, अमित,फहीम ,
अविनाश, राजेश , कनिका , प्रिया, अभिषेक, नैनिका , रागिनी, चंदन , अलंकृता आदि का सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट