Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षोत्सव की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और गतिविधियां हुईं संपन्न

बरेली, 03 अक्टूबर। 23 वें दीक्षांत पूर्व प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के संरक्षण तथा कुलपति प्रो. के.पी.सिंह जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 3.10.2025 तक गोद लिए गए गावों के प्राथमिक से इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों में चित्रकला , भाषण , कहानी कथन की प्रतियोगिताओं का प्रथम एवं द्वितीय चरण संपन्न हो गया। इसके साथ ही साथ लोकनृत्य की गतिविधि भी संपन्न हुई । सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने बताया कि राजभवन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विद्यालयों में निर्धारित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं संपन्न करवा ली गई है। विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा दीक्षोत्सव की गतिविधियों में सहयोग और भागीदारी की गई । सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के आयोजन में कुलसचिव श्री हरीश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, विद्यालयों के प्राचार्यों रागिनी पांडे, मधु सिंघल,नुसरत परवीन , मधुबाला, तरनप्रीत, मीना गंगवार, मीना पांडे , श्यामला, राहत अली, मनप्रीत, मीनू गुप्ता, कीर्ति वर्मा, मीना पांडे , सांस्कृतिक समिति के डा.रीना पंत, डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.इंदरप्रीत कौर, डॉ. अतुल कटियार , मीडिया सेल से डॉ .अमित कुमार सिंह, श्री तपन वर्मा , आदि का विशेष सहयोग रहा। सभ्यता, इरम, मानवी, दामिनी, परी, फूनवी, भावना, श्रुति, शिल्पी, संध्या ,सिमर, स्मृति, महिमा, कुशाग्र, नेहा, अंशिका, शिवानी , डिंपल, राखी, युग, अनिकेत, नितिन, कल्पना, नाहिद बी, शिवानी, केशव अनुष्का, अलीशा, जैनुल, अनम, अन्मता,बिलाल, अंशिका, शनि, गीता, मेघा, मंशोधरी, नैंसी, सृष्टि, निशा , अनामिका आदि ने प्रतिभाग किया।

से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट बरेली

---------------------------------------------------------------------------------------------------