Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

“दीपोत्सव” – Electronics and Instrumentation Department में सांस्कृतिक रंगों के बीच दीपों की जगमगाहट

बरेली, 16 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के Electronics and Instrumentation Department में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को विभाग के सांस्कृतिक केंद्र “NAVTARANG” द्वारा “दीपोत्सव” का आयोजन किया गया। यह इस क्लब द्वारा आयोजित किया गया पहला कार्यक्रम था। आयोजन शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। यशस्वी, माही, श्रेय, अनुष्री और अवर्न कुमार द्वारा नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, वहीं सत्यम ने अपने स्टैंड-अप प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया।

मुख्य आकर्षण दीपोत्सव समारोह रहा, जिसमें सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने मिलकर दीप जलाए। विभाग परिसर दीपों की रोशनी से आलोकित हो उठा।

कार्यक्रम में डीन(FET) प्रोफेसर अर्चना गुप्ता, Prof. अजय यादव, Prof. राकेश मौर्य, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. नीरज कुमार और श्री रामप्रीत सहित कई प्राध्यापकगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। आयोजन में Electronics and Instrumentation Department के सभी वर्षों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

मंचसंचालन सृष्टि, प्रखर और आकांक्षा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। पूरे आयोजन ने विभाग में उल्लास, एकता और उत्सव का वातावरण बना दिया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------