राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कल होगी मतगणना, ‘आप’ और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आएंगे, जिससे यह तय होगा कि आम आदमी पार्टी (आप) चौथी बार सत्ता में लौटेगी या भाजपा 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाएगी । कांग्रेस भी, जो पिछले दो चुनावों में एक भी सीट जीतने में विफल रही थी, इस बार कुछ बढ़त की उम्मीद कर रही है।
कब और कैसे होगी मतगणना?
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान कुछ घंटों में ही आने लगेंगे। इस बार 60.54% मतदान दर्ज किया गया ।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 5,000 कर्मियों को तैनात किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट मशीनों का सत्यापन किया जाएगा।
कौन किस पर भारी?
– भाजपा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी।
आप पार्टी ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि वह फिर से सरकार बनाएगी और अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे ।
एग्जिट पोल : कई एग्जिट पोल ने भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई है, जिससे मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजा
मतगणना के दौरान 19 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां और दिल्ली पुलिस की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।
विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा,
मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत कर्मियों को प्रवेश मिलेगा। मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।
अब सबकी निगाहें शनिवार पर हैं, जब यह तय होगा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार बरकरार रहेगी या भाजपा सत्ता में वापसी करेगी ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------