Top Newsदेशराज्य

Delhi Weather: दिल्ली में फिर लौटी ठंड? इस दिन से बढ़ेगा तापमान; बारिश पर मौसम विभाग का अलर्ट

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 8.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले चार दिन तक दिल्ली में सुबह-शाम हल्की ठंडक बने रहने के आसार हैं। बीते 14 वर्ष में सात मार्च सबसे ठंडा रहा। नौ और 10 मार्च को दिल्ली में 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार और बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया था, वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा। बीते 14 वर्ष में इससे पहले सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री वर्ष 2019 में दर्ज किया गया था। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मौसम में 11 मार्च के बाद दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। दिल्ली में बीते कुछ दिन से चल रही तेज हवा के चलते प्रदूषण में भी बड़ी राहत बनी हुई है। गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 181 दर्ज किया गया। बुधवार के मुकाबले इसमें बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, लेकिन अभी यह मध्यम श्रेणी में ही बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले चार दिन तक दिल्ली में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में बने रहने की संभावना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------