जनपद के पांच स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को किया गया सम्मानित, आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र किये गए प्रदान
बरेली, 19 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तताओं के आश्रितों को लोकभवन लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने संबंध में सीधे प्रसारण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता व प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद के दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित कर उनका शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।लाभार्थियों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से यह धनराशि दी जाएगी।
इस अवसर पर जनपद में स्व0 राम सेवक की आश्रित दीना माहेश्वरी, स्व० किशोर कुमार सेठ की आश्रित ज्योति सेठ , स्व0 अनिल कुमार बाजपेयी की आश्रित रेखा बाजपेयी , स्व० अरविन्द कुमार की आश्रित रतन सक्सेना तथा स्व० प्रभात कुमार खन्ना की आश्रित निशी खन्ना को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सन्तोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, जनपद के शासकीय अधिवक्ता गण तथा बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट