उप निदेशक पर्यटन रविंद्र कुमार ने गोरखपुर से आकर बरेली में किया पदभार ग्रहण
बरेली, 02 जुलाई। उप निदेशक पर्यटन बरेली/मुरादाबाद के पद पर रविन्द्र कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह गोरखपुर से स्थानंतरित होकर आये है।
लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि नाथ कॉरिडोर के कार्यों को तय समय में और गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए । पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत चल रहे कार्यों मेँ तेजी लाते हुए उन्हें शीघ्र पूरा कराया जायेगा।

बरेली व मुरादाबाद के अन्य क्षेत्रों मेँ भी स्थानों को चिन्हित कर पर्यटन की दृष्टि से कार्य कराया जायेगा जिससे रोजगार सृजन हो और राजस्व की भी वृद्धि हो।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट