रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बरेली , 15 सितम्बर । एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के बीएड/ एम एड विभाग में हिंदी दिवस मनाया गया। इस दिवस की रूपरेखा को प्रस्तुत करते हुए डॉ० प्रेम पाल सिंह जी ने बताया कि हिंदी ही ऐसी भाषा है जो हमारे देश के विभिन्न धर्मो, विभिन्न संप्रदायों और संस्कृति के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोती है। प्रेम की भावना को जोड़ती है ।समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना अहम योगदान देती है। हिंदी दिवस के अवसर शिक्षा विभाग की विभागाधक्ष्या प्रो० रश्मि अग्रवाल ने कहा कि अपने दैनिक जीवन में हम हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देंगे तो निश्चित ही इसकी ख्याति बढ़ेगी और हम सभी इसके पुराने गौरव को लौटा सकेंगे l इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर सुधीर कुमार वर्मा जी ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा सहज, सरल, मन की भाषा एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की है। इस भाषा को अपने जीवन एवं अपने कार्यों में अपनाने की आवश्यकता है। डॉ०प्रवीण तिवारी ने हिंदी के विकास और ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला l इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष प्रो०रज्जन कुमार जी, प्रो० नलिनी श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा सागर,डॉ एके सिंह, डॉ० रामबाबू सिंह ,डॉ० रश्मि रंजन आदि शिक्षक, कर्मचारी, एवं शिक्षा विभाग के सभी छात्र उपस्थित रहे। हिंदी दिवस पर छात्रों ने कविता सुनकर अपनी सहभागिता भी दी। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ० प्रेम पाल सिंह जी ने किया एवम
धन्यवाद ज्ञापन डॉ० प्रतिभा सागर ने किया ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper