Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सभी वर्गों की भागीदारी से बनेगा विकसित भारत-विकासित उत्तर प्रदेश, 12 सेक्टरों पर आधारित नागरिकों के सुझाव होंगे शामिल

बरेली, 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी की एक दूरदर्शी पहल विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के अन्तर्गत सुझाव दे।

उन्होंने बताया कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, शताब्दी संकल्प/2047 एवं समृद्धि का शताब्दी वर्ष के मिशन को दिशा प्रदान करने एवं पथ प्रदर्शन हेतु एक विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाना प्रस्तावित है। यह विजन डॉक्यूमेंट 03 थीम-अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति, जीवन शक्ति एवं 12 सेक्टर-कृषि एवं संबद्ध, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास आई0टी0 एवं इमेजिंग प्रौद्योगिकी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तैयार किया जाएगा, जिस हेतु कोई भी जनमानस https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर क्यूआर स्केन करके अपना बहुमूल्य सुझाव 31 अक्टूबर तक दें सकते हैं।

मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी की एक दूरदर्शी पहल विकसित भारत/ विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के अन्तर्गत भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से समावेशी विकास, तकनीकी नवाचार और सतत प्रगति के मिशन को आधारित किया गया है। इस मिशन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक प्रबुद्ध समान और वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य का निर्माण किया जायेगा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------