Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में डिजिटल इंक्लूज़न लैब का शुभारंभ

बरेली, 05अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीएसआईटी) विभाग में कल डिजिटल इंक्लूज़न लैब का भव्य उद्धाटन किया गया। यह लैब आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से स्थापित की गई है।

इस अवसर के मुख्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार सिंह (आईआईटी कानपुर एवं अध्यक्ष, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत) रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने की।

उद्घाटन के दौरान सीएसआईटी विभागाध्यक्ष प्रो. विनय ऋषिवाल, डीन एफईटी डॉ. अर्चना गुप्ता, डीन अकादमिक प्रो. एस.के. पांडेय, मुख्य प्रॉक्टर प्रो. रविंदर सिंह, प्रो. एस.एस. बेदी सहित विभाग के सभी शिक्षकगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कहा, “डिजिटल समावेशन के इस प्रयास से हमारे छात्र न केवल तकनीकी रूप से सशक्त होंगे, बल्कि समाज के डिजिटल परिवर्तन में भी अहम भूमिका निभा सकेंगे।”

नए लैब के शुभारंभ से छात्रों को डिजिटल तकनीक में उन्नत प्रशिक्षण और शोध के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट