उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित डी एंड ई ग्रेड पाने वाले विभागों व आईजीआरएस पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक में सुधार लाने हेतु आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न


बरेली ,01 नबंवर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल मा0 मुख्यमंत्री (सी.एम. डैशबोर्ड) के अनुश्रवण, आईजीआरएस में असंतोष फीडबैक तथा विभिन्न विभागों की ऐसी योजनाएं जिनमें रैंकिंग खराब है में सुधार लाने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने टेली रेडियोलॉजी करने वाली संस्था कृष्णा डायग्नोस्टिक की प्रगति शून्य पाए जाने पर नोटिस निर्गत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। यह निर्देश भी दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर सभी विभाग अपने विभाग में तकनीकी में दक्ष कर्मचारियों को ही यथासंभव तैनात करें।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि आधार फीडिंग के अन्तर्गत जिस वास्तविक पात्र व्यक्ति का आधार यदि नहीं बना है तो बनवाकर आधार सीडिंग करवायी जाये।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से जानकारी मांगी कि पीएम विश्वकर्मा योजना में इंगित 18 व्यवसाय में से कितने व्यवसाय की ट्रेनिंग अपने जनपद में उपलब्ध है, जिनकी ट्रेनिंग उपलब्ध नहीं है उनका प्रशिक्षण दिये जाने हेतु मुख्यालय से आदेश प्राप्त कर लें। ओडीओपी में प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न करायें।

जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर अधिकारी को निर्देश दिये कि वर्तमान में 25 हजार यूनिट पंजीकृत हैं इन्हें बढ़ाया जाये, जिससे लक्ष्य की पूर्ति हो सकें।

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस पर प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं सन्तोषजनक निस्तारण किया जाये कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में ना आये और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाए। अगर किसी व्यक्ति विशेष की शिकायत बार-बार प्राप्त हो रही है तो उसे बुलाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये निस्तारण किया जाये। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस विभाग की रैंकिंग प्रगति खराब हैं उनकी हर सप्ताह बैठक की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास योजनाओं में विभागों की लक्ष्य सापेक्ष प्रगति कम है उसको शीघ्र समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper