उत्तर प्रदेश

सेवानिवृत्त होने पर डायट प्राचार्य को दी गई भावभीनी विदाई


सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के प्राचार्य वी के दुबे के सेवा निवृत्ति होने पर कर्मचारियो और शिक्षको ने दी भावभीनी विदाई, तथा पुष्प गुच्छ व उपहार, स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि ईश्वर ने प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई विशेषता अवश्य दी है। यही विशेषता ईश्वर की तरफ से हम सब के लिए अनमोल उपहार है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने चाहिए तभी देश और समाज की बेहतर सेवा करके अपने दायित्व से मुक्त हो सकते हैं। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता शाह खालिद ने कहा कि, प्राचार्य हम सबके प्रेरणाश्रोत और आदर्श है। डायट प्रवक्ता सीमा वर्मा ने कहा कि प्राचार्य पारस के समान है जो भी सम्पर्क में आता है, अनमोल हो जाता है। विदाई समरोह का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से हुआ। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। एस आर जी आलोक श्रीवास्तव , करुणेश मिश्रा, ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य, संदीप कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये और उन्हें भावभीनी विदाई दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper